भारतीय रेल ने शुरू की नई डोर-टू-डोर माल और पार्सल सेवा

Chandu
0

 



नई दिल्ली। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली सोनिक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स हब का उद्घाटन किया और दो नई डोर-टू-डोर माल एवं पार्सल सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


मंत्री ने कहा कि डोर-टू-डोर सेवाएँ देश के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि इससे दक्षता बढ़ेगी और लॉजिस्टिक्स लागत में उल्लेखनीय कमी आएगी। अब उद्योगों को पूरा रेक भरने की आवश्यकता नहीं होगी; वे कुछ कंटेनर भी भेज सकेंगे।


उन्होंने बताया कि सोनिक देश का पहला इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स हब बन गया है, जो उर्वरक, खाद्यान्न, सीमेंट और ट्रैक्टर जैसे सामानों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करेगा। किसानों तक ट्रैक्टर अब सुलभ दरों पर पहुँच सकेंगे।


रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार ने बताया कि यह पहल भारतीय रेल को मालवाहक से पूर्ण लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता में बदलने की दिशा में बड़ा कदम है।


भारतीय रेल ने इस अवसर पर दो नई सेवाएँ भी शुरू कीं —


दिल्ली–कोलकाता आश्वस्त पारगमन कंटेनर ट्रेन सेवा (120 घंटे में डिलीवरी, सप्ताह में दो बार संचालन)


मुंबई–कोलकाता रेल पार्सल वैन डोर-टू-डोर सेवा, जो सड़क परिवहन से 7.5% सस्ती और 30% तेज़ है।


दोनों सेवाएँ कॉनकोर ई-लॉजिस्टिक्स मोबाइल ऐप से डिजिटल रूप से जुड़ी होंगी, जिससे ग्राहक आसानी से फर्स्ट और लास्ट माइल ट्रांजिट बुक कर सकेंगे।


#Tags:


#भारतीयरेल #अश्विनीवैष्णव #डोरटूडोरसेवा #लॉजिस्टिक्सहब #कॉनकोर #मेकइनइंडिया #गतीशक्ति


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

Todaypioneer

To Top